स्वामी यतीश्वरानंद ने किया पथरी क्षेत्र में जनसंपर्क

Politics
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 5 फरवरी। हरिद्वार ग्रामीण सीट से भाजपा के प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद ने धनपुरा और पथरी क्षेत्र की विस्थापित कॉलोनियो में जनसंपर्क कर किया और निर्वाचित होने पर विस्थापितों भूमिधरी का अधिकार दिलाने का आश्वासन दिया। जनसंपर्क के दौरान स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भूमि पर अधिकार मिलने से किसान क्रेडिट कार्ड और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का फायदा विस्थापितों को मिलेगा।

कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद ने क्षेत्र में चिकित्सा और शिक्षा के लिए प्राथमिकता से काम किया जाएगा। युवाओ को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। बलवंत सिंह पंवार ने पूर्व की कांग्रेस सरकारें क्षेत्र का विकास करने में नाकाम रही हैं।

इस मौके पर विजेंद्र चमोली, जगबीर रावत, हुकुम सिंह रावत, बलवंत पवार, संपत्ति देवी, मधु नौटियाल, उम्मीद रावत, शूरवीर सिंह राणा, वैशाख सिंह पंवार, रवि गुसाईं, विकास खरोला, दिनेश डंगवाल, विजय खरोला, विनोद खन्ना, सुनील, अंकित गुसाईं, पप्पू चैहान, रवि बिष्ट, धीरज सिंह नेगी, उत्तम सिंह बुटोला, गुरदीप बुटोला, जयपाल सिंह, मोहन सिंह, सर्वोत्तम, सुनीता पैन्यूली, पूजा पैन्यूली आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *