लाखों करोड़ों लोगों की आस्था का सवाल
श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि गंगा की निर्मलता अविरलता एवं स्वच्छता को बनाए रखने के लिए सभी की सहभागिता नितांत जरूरी है। लाखों करोड़ों लोगों की आस्था मां गंगा से जुड़ी हुई हैं। पंडित अधीर कौशिक ने गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि संकल्पित होकर मां गंगा को प्रदूषण मुक्त करना है। गंगा घाटों के आसपास अपशिष्ट पदार्थ समाहित नहीं होने चाहिए। कूड़ा-करकट ,पुराने कपड़े, पॉलिथीन, पन्निया गंगा में ना डालें। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी जागरुक करते हुए मां गंगा के घाटों को निर्मल स्वच्छ बनाए रखने के लिए जागरूक करें।