विडियो:-गंगा दशहरा स्नान करने से मिलती है पापों से मुक्ति -उज्ज्वल पंडित‌

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 15 जून। रविवार को गंगा दशहरा मनाया जाएगा। प्रतिवर्ष गंगा दशहरा स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं। तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने बताया कि राजा भगीरथ की तपस्या से प्रसन्न होकर ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को लोककल्याण के लिए मां गंगा भूलोक पर अवतरित हुई थी। इसलिए इस दिन गंगा दशहरा मनाया जाता है। गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करने से दस प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है और पितृ प्रसन्न होते हैं।

इस वर्ष गंगा दशहरे पर कई विशेष योग बन रहे हैं। गंगा दशहरे पर सवा ग्यारह तक हस्त नक्षत्र रहेगा। उसके बाद चित्रा नक्षत्र प्रारंभ होगा। सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग, वरियन योग कई वर्षों के बाद एक साथ पड़ रहे हैं। शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं जो शशयोग का निर्माण कर रहे हैं। उज्जवल पंडित ने बताया कि गंगा दशहरे पर पूर्ण विधि विधान से गंगा पूजन करें और गंगा जल में स्नान करें। ब्राह्मणों को दान दें या भोजन कराएं। मां गंगा को तिल के लड्डू का भोग लगाएं। पितरों के निमित्त तर्पण अवश्य करें और संध्या के समय दीप दान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *