तनवीर
नशा, साईबर फ्रॉड के विषय में भी जागरुक किया
हरिद्वार, 17 मार्च। पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार स्थित बहुउद्देशीय हॉल में एक दिवसीय सैल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीओ एवं नोडल अधिकारी महिला सुरक्षा जूही मनराल की अध्यक्षता में आयोजित किए गए प्रशिक्षण शिविर में सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षकों द्वारा आत्मरक्षा की बुनियादी तकनीक की जानकारी देते हुए अभ्यास का डेमो दिया गया व मौके पर उपस्थित महिला पुलिस कर्मियों, पुलिस परिवार की महिलाओं, पीएस.एस. की छात्राओं आदि को अभ्यास कराया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद में बढते ड्रग्स के प्रचलन व साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु साईबर सैल व ए.एन.टी.एफ. टीम द्वारा अपराधों की रोकथाम के संबंध मेें जनकारी देते हुए बताया कि साईबर के माध्यम से अपराध कैसे हो सकता है और उसकी रोकथाम कैसे की जाती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी महिला हेल्पलाईन एसआई अनिता शर्मा, एसआई नीलम, पीएमएस पुलिस लाईन की प्रधानाचार्य ममता तोमर, हेडकांस्टेबल सुनील, हेडकांस्टेबल योगेश कैंथोला, हेडकांस्टेबल नीरज, कांस्टेबल पंकज रावत, महिला कांस्टेबल आंचल मनवाल,रूपा, दीपा, शोभा व रितू सहित जनपद के समस्त थानों की महिला पुलिस कर्मी मौजूद रही।