तनवीर
हरिद्वार, 18 जून। राजकीय शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक व शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह द
देवपुरा स्थित भारत सेवाश्रम में हुई भेंटवार्ता के दौरान राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री रविंद्र रोड, विजय सक्सेना, ब्लॉक नारसन अध्यक्ष राजकुमार सैनी, विनोद यादव, मांगेराम मौर्य, सतीश सैनी, संजीव गुप्ता, डा.नवीन सैनी आदि ने ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए बताया कि जनपद में बाढ़ चैकियों का गठन किया जा रहा है। ब्लॉक भगवानपुर में बाढ़ चैकियों का गठन कर कार्मिकों की तैनाती भी कर दी गयी है। ऐसे में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पड़ने वाले विद्यालय को किस प्रकार सुगम ठहराया जा सकता है।
इसके लिए जनपद सुगम-दुर्गम के दोषपूर्ण कोटिकरण को दूर किया जाना चाहिए। संघ के जिला मंत्री रविन्द्र रोड़ ने बताया कि शिक्षामंत्री ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को कोटिकरण को ठीक करने के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।


