तनवीर
हरिद्वार, 27 अगस्त। गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की नीयत से लाइसेंसी पिस्टल से फायर करने के आरोपी पुलिस में मामला दर्ज होने पर खुद ही सिरेंडर होने कोतवाली पहुंच गया। मामला लकसर कोतवाली क्षेत्र का है। सोमवार को सुल्तानपुर आदमपुर निवासी इकराम अली पुत्र मतलूब हसन ने खानपुर निवासी युगम गुप्ता उर्फ बोबी पुत्र सुभाषचंद पर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायर करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लकसर कोतवाली में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी युगम गुप्ता लाईसेंसी पिस्टल व घटना में प्रयुक्त कार लेकर खुद ही कोतवाली पहुंच गया और पुलिस के सामने सिरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लाईसेन्सी पिस्टल व मौके पर मिले 3 खोखा कारतूस व कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस टीम में एसआई लोकपाल परमार, हेडकांस्टेबल खजान सिंह, कांस्टेबल अजीत तोमर, हिमांशु चौधरी शामिल रहे।


