नगर पालिक क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना ही लक्ष्य-महेश प्रताप राणा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 13 जनवरी। नगर पालिका शिवालिक नगर के कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी महेश प्रताप राणा ने कहा कि अध्यक्ष बनते ही हर वर्ग के काम किए जाएंगे। किसी भी क्षेत्र से भेदभाव नहीं किया जाएगा। लोगों को अपने कामों के लिए अनावश्यक पालिका के चक्कर नहीं काटने पडेंगे। नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना ही उनका लक्ष्य है। जे कलस्टर, नवोदय नगर, हरिद्वार ग्रीन, पी कलस्टर, नारायण वाटिका, सुभाष नगर में चुनाव प्रचार के दौरान महेश प्रताप राणा ने कहा कि सुनवाई नही होने से लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए परेशान होना पड़ता है।

हालात यह हो गए हैं कि सड़कें टूटी पड़ी है। रविवार को थोड़ी सी बरसात होते ही सारी पोल खुल गई है। नालियां गंदगी से भरी पड़ी है। स्ट्रीट लाइट जलती ही नहीं हैं। धुंध का समय है। जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था भी बदहाल है। प्रचार के दौरान लोगों ने महेश प्रताप राणा को आवारा पशुओं और बंदरों की समस्याओं से भी अवगत कराया।

महेश प्रताप राणा ने कहा कि चुने जाने पर सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। स्थानीय लोगों की सिक्योरिटी के लिए कालोनी में जगह जगह कैमरे लगवाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे लगने से अपराधों पर भी रोक लगेगी। इस अवसर पर क्षेत्रवासी, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *