तनवीर
इतिहास दोहराएगी कांग्रेस:-वरुण बालियान
हरिद्वार। वार्ड-54 के कांग्रेस प्रत्याशी राहुल चौधरी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान के प्रतिनिधि के रूप में उनके बेटे एडवोकेट वरुण बालियान व राहुल चौधरी की माता शकुंतला देवी ने संयुक्त रूप से चुनाव कार्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया।
ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि राहुल चौधरी अनुभवी नेता है। युवाओं की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते चले आ रहे हैं। राहुल चौधरी को जिताकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करें।वरुण बालियान ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस नया इतिहास रचेगी। राहुल चौधरी ने कहा कि उनका उद्देश्य जनता की सेवा करना है।
इस अवसर पर राजीव चौधरी, नाग सिंह कश्यप, विनोद प्रजापति, अरविंद शर्मा, सतीश दुबे, तेलूराम प्रधान, एडवोकेट अरविंद शर्मा, श्याम सुंदर, उदयवीर सिंह चौहान, सुमित भाटिया, ललित वालिया,धूमसिंह, बबलू पाल, बीरबल, अजय दास, मनुविकास ,मनोज कुमार, विपिन, चंद्रशेखर कौशिक, रविंद्र चौधरी, जगत सिंह रावत, नरेश सेमवाल ,सुंदर सिंह मनवाल ,सोनल प्रिंस, गोविंद सिंह बिष्ट, विमल सैनी, राकेश कश्यप ,शिवम ठाकु,र कमल शर्मा, सुधीर शर्मा ,अभिनव चौधरी मौजूद रहे।