भागीरथ महोत्सव मेले का रोमांच चरम पर, आखिरी दिनों में भी जुट रही भारी भीड़

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


झूले, पकवान और सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण का केंद्र

हरिद्वार, 26 अप्रैल। भागीरथ जनकल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में भेल सेक्टर-4 के दशहरा मैदान में भागीरथ महोत्सव मेला- 2025 का आयोजन किया जा रहा है। 27 मार्च को शुरू हुए मेले का समापन बुधवार 30 अप्रैल को होगा। मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि करीब 35 दिनों तक चलने वाले मेले को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन भारी तादाद में लोग सपरिवार मेले का आनंद उठाने पहुंच रहे हैं। मेले में शानदार झूलों के साथ लजीज व्यंजनों का भी आनन्द उठा रहे हैं।

संस्था की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम भागीरथ महोत्सव मेला 2025 के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जहां लोकप्रिय कलाकारों के साथ स्थानीय प्रतिभाओं को भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान किया गया है। इन कलाकारों को देखने के लिए भारी भीड़ जुट रही है। बताया गया कि प्रतिदिन शाम 7 बजे से लेकर मध्य रात्रि तक मेला अपने चरम पर होता है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रात्रि 12 बजे के उपरांत सभी झूलों का संचालन बंद कर दिया जाता है।

भागीरथ जनकल्याण सेवा समिति की ओर से मेले की सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद करते हुए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। शुक्रवार, 25 मार्च को मेले के संबंध में आयोजन समिति के पदाधिकारियों से भेंटवार्ता कर चर्चा की। मनोज यादव ने बताया कि मेले के अंतिम चरण में भी लोगों का उत्साह कम होता नहीं दिखाई पड़ रहा है। हालांकि कुछ लोग मेला आयोजन को लेकर विरोध भी जता रहे हैं। लेकिन शासन- प्रशासन के सहयोग से मेला निर्विरोध चल रहा है।

वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री रंजीता झा ने कहा सोशल मीडिया के दौर में लोग टीवी मोबाइल से चिपक कर रह गये है। लोगों का सामाजिक दायरा कम हो रहा है। ऐसे में भारत की प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए भागीरथ महोत्सव मेला 2025 का आयोजन अच्छी पहल है। लोग बढ़ चढ़कर मेले का आनंद ले रहे हैं। संस्था के उपाध्यक्ष पं.तरूण शुक्ला, संरक्षक राकेश चौहान, सुकरम पाल, सचिव परमाल सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीण बरदिया, पं.शिवनारायण शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मेला सकुशल संपन्न कराने में दिन रात जुटे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *