विडियो:-चामुंडा देवी मंदिर जा रही कलश यात्रा को वन विभाग ने बिल्केश्वर मंदिर में रोका

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 3 अक्तूबर। कलश यात्रा लेकर चामुंडा देवी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को वन विभाग की टीम ने बिल्केश्वर मंदिर के पीछे के गेट से आगे जाने से रोक दिया। रोके जाने पर कलश यात्रा लेकर जा रहे श्रद्धालुओं ने विरोध किया। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमों का हवाला दिए जाने पर श्रद्धालुओं ने गेट पर ही कलश स्थापित कर दिया। प्रथम नवरात्र पर प्राचीन मां चामुुंडा देवी उत्थान समिति और देवभूमि भैरव सेना संगठन ने हरकी पैड़ी से चामुंडा देवी मंदिर तक कलश यात्रा निकालने की घोषणा की थी।

बृहष्पतिवार को हरकी पैड़ी से शुरू हुई कलश यात्रा अपर रोड़, पोस्ट ऑफिस, बाल्मीकि चौक होते हुए बिल्केश्वर मंदिर पहुंची। जहां पहले से ही तैनात विभाग की टीम ने यात्रा को आगे बढ़ने से रोक दिया। इस पर मां चामुंडा देवी उत्थान समिति और देवभूमि भैरव सेना संगठन के पदाधिकारियों व कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने नारेबाजी करते हुए रोके जाने का विरोध किया। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमों का हवाला देते हुए समझाने पर श्रद्धालु कलश को बिल्केश्वर मंदिर में स्थापित कर वापस लौट गएप्राचीन चामुंडा देवी उत्थान समिति के सचिव सुनील शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं को प्राचीन चामुंडा देवी मंदिर जाने से रोक दिया जाता है।

इस वर्ष भी समिति की और मंदिर जाने के लिए अनुमति की मांग की गयी थी। लेकिन पार्क प्रशासन ने श्रद्धालुओं को रोक दिया। उन्होंने कहा कि मंदिर में कलश स्थापना के प्रयास जारी रहेंगे। देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत सिंह ने बताया कि चामुंडा देवी मंदिर में कलश स्थापना हिंदू समाज की भावनाओं से जुड़ा हुआ मुद्दा है। राजाजी पार्क व और वन क्षेत्र में स्थित अन्य मंदिरों में जब पूजा अर्चना की अनुमति है तो वन विभाग को श्रद्धालुओं को चामुंडा देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने की अनुमति के लिए भी रास्ता निकालना चाहिए।

वन विभाग डिप्टी रेंजर जीपी बहुगुणा ने बताया कि यह क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आता है। सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी की गाइडलाईन में वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार की मानवीय गतिविधियों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। वन क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं होने के चलते कलश यात्रा को रोका गया है। कलश यात्रा में आशीष रवि, जयनाथ, हरप्रीत, सत्यम, सौरभ शर्मा, संदीप नाथ, पंडित तोताराम, बख्शी चौहान, सत्येंद्र यादव, अनिल सैनी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *