तनवीर
हरिद्वार, 3 अक्तूबर। सीबीएसई जोनल शूटिंग एयर राइफल चैंपिनशिप में प्रतिभाग करने वाले शिवडेल स्कूल भेल के छात्र इशांत ने चैंपियनशिप में तीसरी रैंक प्राप्त कर नेशनल टॉप-5 में जगह बनायी है। शिवडेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी, प्रिंसिपल पुनीत श्रीवास्तव, और वाइस प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता, और पीटीआई ने इशांत को शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्वामी शरदपुरी महाराज ने कहा कि चैंपियनशिप में स्कूल के दो छात्रों इंशात और हेमंत शर्मा ने प्रतिभाग किया था। जिसमें इशांत ने नेशनल टॉप-5 में जगह बनाकर स्कूल और हरिद्वार का नाम रोशन किया है।