अमरीश
हरिद्वार, 3 मई। श्री सांई बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट आश्रम द्वारा भूपतवाला स्थित श्री सांई बाबा मंदिर का 31वां स्थापना धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को काकड़ आरती, मंगल स्नान, आरती, प्रसाद वितरण व सांई भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुए। ट्रस्टी प्रिया दत्ता ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत शनिवार को रामलीला मैदान मयादेवी मंदिर से हरकी पैड़ी होते हुए श्री सांई मंदिर तक पालकी यात्रा निकाली जाएगी। शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अरविन्द शर्मा, सुरेंद्र सक्सेना, मुकेश सक्सेना व अमित सक्सेना सांई भजन प्रस्तुत करेंगे। प्रिया दत्ता ने कहा कि सांई बाबा की पूजा आराधना करने से सभी कष्टों का निवारण हो जाता है।
परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। सांई नागपाल ने बताया कि स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई राज्यों से श्रद्धालु भक्त पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से मांगी गयी मनोकामनाओं को सांई बाबा पूर्ण करते हैं। इस अवसर पर ट्रस्टी सुनीता अग्रवाल, आरके गुप्ता, बीआर सिंह, जगदीश पाहवा, सुनीता कत्याल, टीटू कालरा, नीलम नागपाल, राजेश चैधरी, जेएल भाटिया, हरीश सतवानी, एमएस शर्मा, गजेंद्र चैधरी, वीडी शर्मा, मुकेश आहूजा, प्रिया दत्ता, उषा मेहता, सुमन मल्होत्रा, चंद्रभान शर्मा, कीमती लाल कक्कड़, ललित खुल्लर, नरेश शर्मा, केएल सेतिया, विजय शर्मा, मधुर दत्ता, रमेश अरोड़ा आदि शामिल रहे।


