तनवीर
हरिद्वार, 2 अक्तूबर। नगर विधायक मदन कौशिक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। भाजपा कनखल मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कौशिक ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में चला आजादी का आंदोलन सत्य और अहिंसा की ताकत की गवाही देता है। पूरी दुनिया के लिए यह शोध और उत्सुकता का कारण है कि क्या केवल सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर आजादी पाई जा सकती है। लेकिन महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत ने यह करके दिखाया है।
प्रदेश मीडिया सह संयोजक विकास तिवारी ने कहा कि आज बापू के स्वदेशी सपने को साकार करने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और दुनिया के लिए एक मॉडल बन रहा है। स्वदेशी अब केवल खादी तक सीमित नहीं है। सरकार स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए पूर्णतः संकल्पित है। भाजपा जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि बापू के सपनों को साकार करते हुए सरकार की अनेकों योजना सफलता की नई ऊंचाई को छू रही हैं।.
भाजपा के कनखल मंडल अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि उनका सादगीपूर्ण जीवन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा देशवासियों के लिए मार्गदर्शक है। कार्यक्रम में पार्षद शुभम मंडोला, छवि त्यागी, मनोज वर्मा, नवनीत राणा, राजीव राठी, कपिल बालियान, विमल आनंद, तरुण वालिया, भूपेंद्र कुमार, मुकुल पाराशर, ईशान चमोली आदि शामिल रहे।