तनवीर
हरिद्वार, 26 मार्च। हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के सप्तम दीक्षांत समारोह में केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग बहादराबाद के विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों से कॉलेज और राज्य का नाम रोशन किया। इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने केयर कालेज की छात्राओं को गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
एमएससी नर्सिंग की छात्रा हरिद्वार गुरप्रीत कौर को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
एमएससी नर्सिंग की छात्रा पौड़ी जिले की स्वाती नेगी को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। इनके अलावा भी कालेज के कई होनहार विद्यार्थियों को डिग्री एवं उपाधियाँ प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिनमें जानवी, उपासना, तनुजा, पूनम, अनुष्का, अंशिका रावत, अमन, आकांक्षा कुमारी समेत कई अन्य छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि केयर कॉलेज के छात्र-छात्राएं अपनी मेहनत और लगन से न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि नर्सिंग एवं स्वास्थ्य सेवा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। यह सराहनीय है कि कालेज न केवल अकादमिक रूप से बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास पर भी ध्यान दे रहा है।
हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, बायखाला, होपटाउन, सेलाकुई, देहरादून में आयोजित दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.ओंकार सिंह, अति विशिष्ट अतिथि डा.धन सिंह रावत तथा विशिष्ट अतिथि एवं ऋषिकेश एम्स की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रो.डा.मीनू सिंह, केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार शर्मा और डायरेक्टर डा. प्रीतशिखा शर्मा शामिल रही।
डा.प्रीतशिखा शर्मा ने कहा कि यह कालेज के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। कालेज के विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और समर्पण रंग ला रहा है।
कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार शर्मा ने कहा कि हम अपने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता से अत्यंत गर्वित हैं। यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम और हमारे समर्पित शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। हम भविष्य में भी शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।