तनवीर
पुलिस ने किया आरोपी मजूदर को गिरफ्तार
हरिद्वार, 6 नवम्बर। नगर कोतवाली पुलिस ने राजमिस्त्री हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजमिस्त्री के साथ मजदूरी का काम करता था। ठेकेदार से मिले इनाम के पांच सौ रूपए के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने राजमिस्त्री की हत्या कर दी थी।
14 अक्तूबर को शाहजहांपुर निवासी नारद ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर निर्माणाधीन मकान में राजमिस्त्री का काम कर रहे अपने भाई रामनिवास की मौत होने पर हत्या का शक जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मृतक के साथ मजदूरी कर रहे सतेन्द्र पुत्र सोहनवीर निवासी ग्राम खटकी थाना परिक्षितगढ जिला मेरठ उ.प्र. हाल निवासी हरिहर चौक के पास सप्तऋषि को बन्धा रोड से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि निर्माणाधीन मकान में काम के दौरान दोनों के उसकी जान पहचान मृतक रामनिवास से हुई थी।
काम से छुट्टी के बाद दोनों रोज रायवाला पीने जाते थे। 14 अक्तूबर को ठेकेदार ने ईनाम के रुप में 500 दिए थे। जिसमें मृतक के हिस्से में 300 रुपये तथा उसके हिस्से में 200 रुपये आए। रायवाला से दारु पीकर दोनों जब वापस निर्माणाधीन मकान पर लौटे तो ईनाम के रुपयों के बंटवारे को लेकर दोनों के ंबीच गाली गलौच व मारपीट हो गयी। मारपीट के दौरान उसने मृतक की हत्या कर दी। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रितेश शाह, एसएसआई नन्दकिशोर ग्वाड़ी, एसआई अंशुल अग्रवाल, हेडकांस्टेबल गुलशन नेगी, कांस्टेबल सुशील कोठियाल शामिल रहे।


