तनवीर
हरिद्वार, 17 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर निगम ने विभिन्न वार्डो में जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया।
वार्ड 19 में विधायक मदन कौशिक एवं मेयर किरण जैसल के नेतृत्व में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में क्षेत्रवासी भी शामिल हुए और गली, मौहल्लों, सार्वजनिक स्थलों एव नालियों की सफाई की।
इसके पूर्व नगर निगम परिसर में मेयर किरण जैसल ने निगम कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। इस दौरान मेयर ने सभी को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दी और विश्वकर्मा पूजा एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
बीती रात हुई तेज बारिश से शहर के कई हिस्सों में मलबा जमा होने पर नगर निगम की टीमों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मलबा हटाया। भूपतवाला क्षेत्र में नगर आयुक्त नंदन कुमार ने टीम के साथ स्वयं मौजूद रहकर मलबा हटवाया। क्षेत्रवासियों की मांग और विधायक मदन कौशिक के निर्देश पर निगम द्वारा तत्काल ही संबंधित स्थल पर नाले के निर्माण हेतु इस्टीमेट तैयार कर कार्यवाही शुरू की गयी।