तनवीर
राष्ट्रीय कुली संगठन के आवाह्न पर बैठक आयोजित
हरिद्वार, 18 नवम्बर। रेलवे स्टेशन पर लगेज और सामान ढोने के लिए बैटरी चलित रिक्शा चलाए जाने के विरोध में कुली संगठन ने 20 नवम्बर को धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। राष्ट्रीय कुली संगठन के आवाह्नन पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुली यूनियर हरिद्वार के संरक्षक राजू मनोचा ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर यात्रीयों का सामान व लगेज आदि उठाने के लिए बैटरी ई-रिक्शा चलाए जाने से कुलियों के रोजगार पर संकट आ गया है।
जीवन यापन और रोजी-रोटी पर संकट से कुली चिंतित है। लेकिन रेल अधिकारी गरीब निचले स्तर के मजदूर कुलियों की कोई भी बात सुनने को राजी नहीं है। रेलवे के नियमों का हवाला देकर ई रिक्शा चलाने की अनुमति दी जा रही है। राजू मनोचा ने कहा कि नियमानुसार बैटरी ई-रिक्शा का संचालन केवल वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग यात्री, गर्भवती महिलाओं एवं बीमारी यात्रियों के लिए शुरू किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर नियमों के विरुद्ध ई-रिक्शा संचालित की जा रही है। जिसे किसी भी सूरत में कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
कुली यूनियन के अध्यक्ष किशन सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में बिना नियमों के ई-रिक्शा का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। ई-रिक्शा संचालन पर रेलवे बोर्ड की गाईडलाइन भी संगठन के पास है। संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद और प्रवर वाणिज्य प्रबंधक को समस्याओं से अवगत कराया। लेकिन मंडल के अधिकारी कुछ सुनने का तैयार नहीं है।
जिससे कुलीयों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। बच्चों की स्कूल फीस व परिवार का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि कोई सुनवाई नही होने पर धरना प्रदर्शन का निर्णय लेना पड़ा है। बैठक में मुख्य रूप से निजाम अली, रिजवान, गुलजार, राम मुराद, पप्पू, राम मूरत, रंगीलाल, गुड्डू, हितेश ने 20 नवम्बर को होने वाले धरना प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का फैसला लिया। इस संदर्भ में स्टेशन अधीक्षक को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया है।


