कार्य बहिष्कार कर रहे नगर पालिका शिवालिक नगर के सफाई कर्मचारियों ने निकाली रैली

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 29 अप्रैल। नगर पालिका शिवालिक नगर के कुछ सभासदों द्वारा आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्रता किए जाने के विरोध में 9 दिन से कार्य बहिष्कार कर रहे कर्मचारियों ने मंगलवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले रैली निकालकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर व महामंत्री राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्रता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभासदों ने खेद व्यक्त नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

विरोध प्रदर्शन करने वालों में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के शाखा अध्यक्ष सनी टाक, शाखा महामंत्री अजीत कुमार, सलाहकार संजय, गौतम, कृष्ण, सनी, कुलदीप, मांगेराम, विशाल, शुभम, अंकित, रूपा, रचना, सुशीला, उमा, जतिन, सोनिया, गोपाल, राजेश, दौलत, रामकुमार, पवन, पूजा, रीना, ओमवती, अमरीश, विनोद, अर्जुन, अमन त्रिपाठी पवन कुमार, अश्वनी, नरेश, रेखा, कविता, वंदना, बलवंत, अभिषेक, बृजेश, मनोज, बबलू, सौरव, सुरेंद्र, विकास, जसविंदर, तरुण, रब्बासी, विशाल, लोकेंद्र, मुकेश, माधवी, जयंत, रिंकू, अतरपाल, सहदेव आदि कर्मचारी शामिल रहे।

रैली के पश्चात अखिल भारतीय सफाई मजूदर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र श्रमिक एवं यूनियन के प्रतिनिधियों ने पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा से मुलाकात कर सभासदों द्वारा सफाई कर्मचारियों से किए गए अभद्र व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने भी प्रकरण की निंदा करते हुए यूनियन प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि किसी भी कर्मचारी का शोषण नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *