ब्यूरो
प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय पर मेला क्षेत्र में भूमि आवंटन को लेकर बैठक में पहुंचे संतो के बीच किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर मारपीट होने से कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आपस में झगड़ रहे संतों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान कुछ संतो द्वारा बीच बचाओ भी किया ।
प्रयागराज कुंभ मेले को सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधियों द्वारा भूमि का चयन एवं जायजा लेने के उद्देश्य से बैठक की गई थी, लेकिन बैठक होने से पूर्व ही हंगामा हो गया। भवन मे ही संतो के बीच मारपीट शुरू हो गई।आपस में झगड़ रहे संतो को कुछ संतो द्वारा शांत कराया गया।