विडियो:-हरिद्वार के हजारों व्यापारी हल्ला बोल रैली में उतरे सड़कों पर

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, : प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला एवं शहर इकाई के आह्वान पर आयोजित हल्ला बोल रैली में व्यापारियों ने सरकार की नीतियों को लेकर अपना विरोध जताया। व्यापारी बस अड्डा स्थानांतरण, कॉरिडोर योजना, जाहन्वी मार्केट स्थानांतरण एवं प्रस्तावित महा योजना 2041 में सड़कों के चौड़ीकरण के विरोध में सड़कों पर उतरे।

व्यापारियों का विरोध और संकल्प:
रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश केसवानी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश सचिव सुरेश गुलाटी ने कहा कि “हरिद्वार का व्यापारी सरकारी नीतियों से त्रस्त होकर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार स्पष्ट नीति लागू कर व्यापारियों की समस्या का समाधान करें। जिला अध्यक्ष संजीव नैय्यरजिला प्रभारी विजय शर्मा ने कहा कि अब हरिद्वार के व्यापारी अपने अधिकारों के लिए जागृत हो चुके हैं और किसी भी प्रकार के उत्पीड़न को सहन नहीं करेंगे।

कॉरिडोर और स्थानांतरण का विरोध:
व्यापार मंडल ने बस अड्डा स्थानांतरण, कॉरिडोर योजना और जाहन्वी मार्केट स्थानांतरण को रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने व्यापारियों की रोजी-रोटी पर हमला किया, तो वे किसी भी हद तक आंदोलन करने को तैयार हैं।

व्यापारियों का सवाल
युवा व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा और तहसील अध्यक्ष राहुल शर्मा ने कहा कि हर चुनाव में भाजपा को समर्थन देने के बावजूद व्यापारी आज असुरक्षित और उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “हरिद्वार के व्यापारियों की पीड़ा सुनने के लिए कोई जनप्रतिनिधि तैयार नहीं है।”

व्यवस्था के खिलाफ नहीं, उजाड़ने के खिलाफ:
प्रदेश सचिव कमल बृजवासी और राजेश पुरी ने कहा कि “हम शहर के विकास और सौंदर्यीकरण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन व्यापारियों को उजाड़कर उनकी रोजी-रोटी छीनने का पुरजोर विरोध करेंगे।”

व्यापारी एकजुट:
ज्वालापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता और विकी तनेजा ने कहा कि हरिद्वार के व्यापारी एकजुट हैं। यदि किसी व्यापारी पर संकट आया तो पूरे जिले की इकाइयां एक साथ खड़ी रहेंगी।

सरकार से वार्ता की मांग:
वरिष्ठ व्यापारी नेता सुभाष चंद्र और विष्णु शर्मा ने कहा कि व्यापारियों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि “सरकार के हर स्तर पर वार्ता की जाएगी और हरिद्वार की व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी।”

प्रदर्शन में उमड़ी भारी भीड़:
इस महा प्रदर्शन में राजन सेठ, बिट्टू पालीवाल, मुकेश भार्गव, हिमांशु गुप्ता, माधव बेदी, राम अरोड़ा, डॉ. संदीप कपूर, नागेश वर्मा, नीरज कपूर, अभिषेक गुप्ता, अमित गुप्ता, अनुज गर्ग, मनीष धमीजा, कमल अरोड़ा, राजेंद्र जैन, अनुज तोमर, आशुतोष वर्मा, राजेश खुराना, विक्की आडवाणी, प्रशांत मेहता, सुयश अग्रवाल सहित हजारों व्यापारी सड़क पर उतरे।

व्यापारियों का संदेश:
व्यापारियों ने साफ कहा कि वे अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। यदि सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना, तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *