तनवीर
हरिद्वार, 19 नवम्बर। थाना कनखल अंतर्गत जगजीतपुर में फुटबॉल ग्राउण्ड के पास हुए फायरिंग मामले मे पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 तमंचे, 1 देशी पिस्टल और कारतूस बरामद हुए है। दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। 12 नवम्बर को आकाश पुत्र सतपाल निवासी विजय बिहार जमालपुर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर अपने भाई सचिन के साथ झगडा कर जान से मारने की नीयत से गोली मारने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद थानाध्यक्ष कनखल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर 13 नवम्बर को आरोपी भरत पुत्र अर्जुन सिहं निवासी 399/26 चांदपुर रोड राजनगर थाना सिटी कोतवाली जनपद बुलन्दशहर उ.प्र. हाल निवासी रतन वाटिका निकट पूजा नमकीन फैक्ट्री जगजीतपुर व रितिक पुत्र विनोद निवासी ग्राम खंजरपुर थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद हाल निवासी सेक्टर-4 भेल को कर लिया था। बुधवार को पुलिस ने बैरागी कैम्प कनखल क्षेत्र से आरोपी डिकेन्द्र उर्फ डीके पुत्र प्रीतम सिहं निवासी लालपुर सौजीमल थाना नागल सौती व आकाश कुमार उर्फ तान्त्रिक पुत्र मूलचन्द सिहं निवासी रामदासवाली थाना मण्डावली बिजनौर उ. प्र. व कामेन्द्र पुत्र रोहिताश निवासी सौजीमल थाना नागल सौती जिला बिजनौर को हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया। डिकेन्द्र के पास से 32 बोर की 1 देशी पिस्टल व 1 जिन्दा कारतूस, आकाश के पास से एक तमन्चा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस व आरोपी कामेन्द्र के पास से 1 तमन्चा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी आकाश उर्फ तांत्रिक व डिकेन्द्र पर अमन चौक गुरुकुल कांगडी में सूर्यप्रताप पर जानलेवा फायर करने के सम्बन्ध मे भी मुकद्मा दर्ज है।
पुलिस टीम में एसएसआई सतेन्द्र भण्डारी, जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई सुधांशु कौशिक चौकी, एसआई अशोक सिरसवाल, कांस्टेबल उमेद सिहं, दीपक चौधरी, सतेन्द्र रावत, रघुबीर रावत, सीआईयू कांस्टेबल वसीम, हरबीर सिह व नरेंद्र शामिल रहे।


