चोरी की योजना बना रहे तीन गिरफ्तार

Crime Uncategorized
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 22 सितम्बर। थाना सिडकुल पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। तीन में से दो आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। शनिवार की रात गश्त के दौरान पुलिस ने महादेव पुरम् जाने वाली सड़क के किनारे रखे बिजली के ट्रांसफार्मर के पास संदिग्ध अवस्था में चोरी की योजना बना रहे तीन युवकों को आलानकब समेत दबोच लिया।

पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अंकुर पुत्र महिपाल निवासी ग्राम बिजोरी नजीबाबाद यूपी, विजय कुमार पुत्र प्रदीप निवासी निकट शर्मा बिल्डिंग हेतमपुर सिडकुल व सत्यम उर्फ बंटी पुत्र केशवराम निवासी ग्राम नजीमपुरा कोतवाली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी किरता मार्केट हेतमपुर सिडकुल बताए। आरोपी सत्यम उर्फ बंटी व विजय के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकद्मे दर्ज हैं और जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम में एएसआई जगदीश रावत, कांस्टेबल कुलदीप डिमरी व कुलदीप सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *