तनवीर
हरिद्वार, 24 मई। थाना सिडकुल पुलिस ने मोबाइल छीनने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिडकुल में पैनासोनिक कंपनी के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन व बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में लंढौरान निवासी आरोपियों सागर पुत्र धीर सिंह, अमित कुमार पुत्र राकेश कुमार उर्फ़ देवा व बबलू पुत्र मुकेश ने बताया कि उन्होंने कनखल में शंकराचार्य चौक के पास एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीना था। लेकिन पुलिस के पीछे लगने पर उन्होंने फोन को रास्ते में फेंक दिया था। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भण्डारी, एसआई मनीषा नेगी, हेडकांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल दीपक दानू व सुनील कुमार शामिल रहे।