तनवीर
हरिद्वार, 2 सितम्बर। थाना बुग्गावाला पुलिस ने शिकार करने ंजंगल जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 12 बोर की देशी बंदूक, 1 जिंदा कारतूस व 3 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसआई सुनील रमोला, एसआई बिक्रम सिंह बिष्ट, हेडकांस्टेबल गोपाल कुमार, कांस्टेबल हरिओम ने बुधवाशहीद पुल के पास चेकिंग के दौरान तीन संदिग्धों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से देशी बंदूक व कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राजकुमार पुत्र अतर सिंह, अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश व संदीप सिंह पुत्र सुक्कड़ निवासी बुधवाशहीद बताए। बताया कि वे जंगल में शिकार करने जा रह थे। इसके बाद पुलिस ने तीनांें को गिरफ्तार कर लिया।


