तनवीर
प्रतियोगिताओं के विेजेताओं को किया सम्मानित
हरिद्वार, 21 सितम्बर। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में तीन दिवसीय क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव रविवार को संपन्न हो गया। संस्कृत भाषा और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयोजित महोत्सव में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समापन समारोह की अध्यक्षता विद्या भारती के मंत्री डा.रजनीकांत शुक्ल ने की। क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू, मुख्य वक्ता ब्रज प्रदेश के प्रांतीय संगठन मंत्री हरिशंकर, मुख्य अतिथी उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि मौजूद रहे।
समापन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विजेता अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
रजनीकांत शुक्ली नेे कहा कि संस्कृत केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर का आधार है, जो हमें हमारे मूल्यों से जोड़ती है। मुख्य वक्ता हरिशंकर ने संस्कृत के शास्त्रों और साहित्य में निहित ज्ञान की गहराई पर प्रकाश डाला और इसे आधुनिक शिक्षा में शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा संस्कृत का अध्ययन हमें न केवल बौद्धिक रूप से समृद्ध करता है बल्कि नैतिकता और जीवन मूल्यों को भी सुदृढ़ करता है। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश जमदग्नि ने उत्तराखंड सरकार की ओर से संस्कृत और संस्कृति के संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ी रहे।
प्रतियोगिताओं में कथा कथन में सरस्वती विद्या मंदिर साहिबाबाद मेरठ प्रांत ने प्रथम स्थान, कला में अहिल्याबाई दृष्टि मंडल सरस्वती विद्या मंदिर नोएडा मेरठ प्रांत प्रथम स्थान, अंताक्षरी में सरस्वती विद्या मंदिर रानीपुर हरिद्वार, गीत में दिशिता गुप्ता सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर मेरठ प्रथम स्थान, कथा कथन में सृष्टि सरस्वती शिक्षा मंडल सेरा जन शिक्षा उत्तराखंड प्रथम स्थान, कला (कमल का फूल) लवली गौर सरस्वती शिशु मंदिर सिकंदराबाद बुलंदशहर मेरठ प्रथम स्थान, तात्कालिक भाषण शिवांग पाराशर सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर आगरा प्रथम स्थान, तात्कालिक भाषण रेणुका सिंह सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की उत्तराखंड, आचार्य पत्र वाचन हेमलता रावत सरस्वती विद्या मंदिर साहिबाबाद मेरठ प्रांत प्रथम स्थान प्राप्त किया। समारोह के अंत में क्षेत्रीय संयोजक यशपाल सिंह ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।