राहत अंसारी
चिकित्सा शिविर में आने वालों को करना होगा कोविड नियमों का पालन-शौकीन अहमद
हरिद्वार, 11 दिसम्बर। मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी की और से तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मेट्रो अस्पताल के सहयोग से ज्वालापुर के मौहल्ला तेलियान स्थित मदरसा इस्लामिया रशीदिया में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर में अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की जांच व उपचार करेंगे।
चिकित्सा शिविर के विषय में जानकारी देते हुए पार्षद प्रतिनिधि शौकीन अहमद ने बताया कि 13 से 15 दिसम्बर तक चलने वाले चिकित्सा शिविर में आने वाले मरीजों की निःशुल्क जांच के साथ सलाह, उपचार व जरूरत होने पर आॅपरेशन भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिविर में जांच व उपचार के लिए आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों सहित सभी को मास्क पहनना, शारीरिक दूरी आदि कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
सोसायटी के सदर हाजी सुलेमान ने कहा कि चिकित्सा शिविर का उद्देश्य धनाभाव के कारण इलाज नहीं करा पा रहे गरीबों की मदद के साथ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी है। उन्होंने कहा कि बदलती जीवनशैली के चलते लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इससे बचने के लिए सभी को खानपान पर ध्यान देने के साथ नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच भी अवश्य करानी चाहिए। इस दौरान मदरसा इस्लामिया रशीदिया के नाजिम मौलाना इलियास, वार्ड पार्षद इसराना मौजूद रहे।


