तनवीर
तीर्थपाल रवि के नेतृत्व में पार्टी को मिलेगी मजबूती-सीपी सिंह
हरिद्वार, 13 अगस्त। वरिष्ठ कांग्रेस नेता तीर्थपाल रवि को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए केंद्र व प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है। तीर्थपाल रवि इसके पूर्व पार्टी के प्रदेश सचिव, प्रवक्ता और जिला महामंत्री रह चुके हैं।
सीपी सिंह, राजवीर सिंह चौहान, बीपीएस तेजियान, बालेश्वर सिंह, प्रमोद कुमार, गीताराम जायसवाल, वरुण बालियान, महानगर कंाग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, विनोद कुमार, वीरेंद्र श्रमिक, नितिन तेश्वर, अरविंद चंचल, पार्षद सुनील कुमार, ऋषिपाल दुबे, ललित वालिया, अमरदीप रोशन, राजेंद्र कुमार, सुखपाल सिंह, आदेश पालीवाल सहित तमाम कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तीर्थपाल रवि को बधाई और शुभकामनाएं दी।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीपी सिंह ने कहा कि तीर्थपाल रवि कांग्रेस सच्चे सिपाही हैं। उन्होंने कोई पद न होते हुए भी पार्टी के प्रति अपने जिम्म्मेदारी को हमेशा पूरी निष्ठ से निभाया है। उन्हें काग्रेस अनुसूचित विभाग के हरिद्वार जिलाध्यक्ष का दायित्व मिलने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
कांग्रेस अनुसूचित विभाग का जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर जिलाध्यक्ष तीर्थपाल रवि ने कहा कि पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। उसका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए पार्टी को मजबूत करने में योगदान करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर चलेंगे और जल्द ही अभियान चलाकर अधिक से अधिक सदस्यों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ा जाएगा।