व्यापारियों ने दी डीजीपी व एसएसपी को बधाई

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


असामाजिक तत्वों की पहचान कर प्रदेश की सीमाओं से बाहर किया जाए-सुनील सेठी
हरिद्वार, 20 सितम्बर। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने ज्वैलर्स शौरूम में हुई लूट पर पुलिस की कार्यवाही और घटना में शामिल आरोपियों की लगातार पकड़ के साथ नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने पर प्रदेश पुलिस महानिदेशक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समस्त पुलिस प्रशासन को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि जल्द ही श्री बालाजी ज्वेलर्स शोरूम से लूटे गए माल की पूरी रिकवरी होगी।

व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार को अपराध मुक्त बनाने में जुटे पुलिस प्रशासन को और तेजी के साथ सत्यापन अभियान चलाते हुए असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें प्रदेश की सीमाओं से बाहर करना चाहिए। मुख्य रूप से हरकी पैड़ी समेत हरिद्वार शहर में बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाए जाने की जरूरत है। हरिद्वार को अपराध मुक्त बनाने के लिए सभी को सहयोग करते हुए पुलिस प्रशासन हौसला बढ़ाना चाहिए। हरिद्वार धर्मनगरी की शांत स्वच्छ छवि खराब न हो इसके लिए जनता को भी जागरूक रहकर अपने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए।

यदि कोई गलत और आपत्तिजनक गतिविधि सामने आए तो तुरंत पुलिस प्रशासन को अवगत कराना चाहिए। इस दौरान महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल सारस्वत, भूदेव शर्मा, सोनू चौधरी, अनिल कोरी, एसएन तिवारी, एसके सैनी, राकेश सिंह, पवन पांडे, नंदकिशोर पांडे, विनेश शर्मा, दीपक कुमार, धर्मपाल सिंह, रवि कुमार, सुनील कुमार, दिनेश शर्मा, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *