व्यापारियों ने की बांग्लादेश सरकार पर कार्रवाई की मांग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 22 दिसम्बर। महानगर व्यापार मंडल ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री मोदी से बांग्लादेश सरकार पर कार्रवाई की मांग की है। भूपतवाला में प्रदर्शन के दौरान महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि बांग्लादेश में एक हिंदू के साथ जिस प्रकार की बर्बता हुई है। उससे हर भारतीय को कष्ट और गुस्सा है। हिंदू पर अत्याचार के बाद भी बांग्लादेश की सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया। जिस प्रकार बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं।

उसे देखते हुए मोदी सरकार को कड़ा एक्शन लेते हुए बांग्लादेश सरकार पर कार्यवाही करनी चाहिए और हिन्दुओं को वहां सुरक्षित रहने का भरोसा देना चाहिए। सेठी ने कहा कि हरिद्वार से भी घुसपैठियों असामजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें सीमा से बाहर खदेड़ने का काम करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिला अधिकारी को बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाते हुए घुसपैठियों की पहचान करनी चाहिए। महंत भीम सैन महाराज एवं समाजसेवी डा.निशिथ ऐरन ने कहा कि बंग्लादेश में सरेआम एक हिंदू को जिंदा जला दिया गया।

जो मानवता को झकझोर देने वाली घटना है और भविष्य के लिए बड़ी चिंता का विषय है। इसके लिए अब मोदी सरकार को बड़ा एक्शन लेना चाहिए। प्रत्येक भारतवासी सरकार के साथ खड़ा है। सतनाम सिंह एवं गोकुल डबराल ने कहा कि हरकी पैड़ी सहित आसपास के घाटों पर भिखारियों के रूप में रह रहे असामाजिक को भी बाहर किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से हरिमोहन भारद्वाज, हरीश अरोड़ा, लालजी यादव, राकेश सिंह, नंदकिशोर पंडित, किशोर पांडे, मनोज कुमार, राहुल सिंह, राजू जोशी, महेश सिंह, सुनील मनोचा, विवेक कुमार, रामजी, देवेंद्र पांडे, सन्नी अरोड़ा, पवन पांडे, रमन सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *