तनवीर
गर्मी और व्यापारी सीजन शुरू होते ही विद्युत विभाग नींद से जागता है-सुनील सेठी
हरिद्वार, 17 अप्रैल। हरिद्वार समेत ज्वालापुर और कनखल में अघोषित विद्युत कटौती पर महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने विद्युत विभाग की कार्यशैली के खिलाफ रोष जताया। व्यापारियों ने अधिकारियों के फोन बंद होने ओर जनता की शिकायतों का संज्ञान न लिए जाने का आरोप भी विद्युत विभाग लगाया। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि गर्मी और व्यापारी सीजन शुरू होते ही विद्युत विभाग नींद से जागता है और सारे काम याद आते हैं। जब बिजली की अधिक जरूरत होती है।
तब सप्लाई नहीं मिलती। कटौती का समय भी दोपहर रखा जाता है, जब गर्मी ज्यादा होती है। एक साथ 5 से 7 घंटे कटौती की जाती है। लंबी कटौती कर जनता को पानी सप्लाई से भी वंचित रखा जाता है। जिला उपाध्यक्ष प्रीत कमल एवं हरि मोहन भारद्वाज ने कहा कि विद्युत विभाग अधिकारियों के फोन नहीं उठते न ही वो फील्ड में निकलकर समस्याओं का निराकरण करते है। सिर्फ दफ्तरों से बैठ कर कर्मचारियों के भरोसे कार्य करते है। आपसी तालमेल के अभाव ओर पहले से कार्य न हो पाने के कारण हर वर्ष सीजन के समय जनता को परेशान होना पड़ता है।
सेठी ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली से परेशान जनता और व्यापारियों की तरफ से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हरिद्वार में सरकार की छवि धूमिल करने वाले गैर जिम्मेदार अधिकारियों के स्थानांतरण के साथ कार्यवाही की मांग की गयी है। रोष जताने वालो में जिला उपाध्यक्ष प्रीतकमल, हरिमोहन भारद्वाज, वरिष्ट उपाध्यक्ष देवेंद्र गिरी, जिला मंत्री रवि बांगा, उपाध्यक्ष एसएन तिवारी, राहुल गुप्ता, अनिल कोरी, दिनेश कुमार नंदा, सुभाष अदलखा, डा.विनेश शर्मा, कुलदीप सिंह, राजू जोशी, गौरव खन्ना, लक्की अनेजा, नंदकिशोर शर्मा, राजेंद्र कश्यप, महेशचन्द, सुभाषचन्द छाबड़ा, विक्की भाटिया, खुशीराम, आशीष अग्रवाल, पंकज माटा, पवन पंडित, सोनू चौधरी, भूदेव शर्मा, दीपक कुमार आदि व्यापारी शामिल रहे।