हड़कंप:- खेतों में निकला विशालकाय अजगर, देखें विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार। लक्सर के इस्माइलपुर गांव से सटे खेतों में विशालकाय अजगर घुसने से अफरा तफरी मच गई। 13 फीट लंबे और करीब एक कुंतल वजनी अजगर को रेस्क्यू करने में वनकर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ी। काफी मशक्कत करने के बाद अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। गर्मी शुरू होते ही जंगली जानवर पानी की तलाश में आबादी में आने लगते हैं। इस्माइलपुर गांव के खेत में विशाल अजगर घुस आया।आसपास के किसानों ने की नजर अजगर पर पड़ी तो उनके भी होश उड़ गए। तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही लक्सर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू करना शुरू किया। झाड़ियों में छिपे इतने बड़े अजगर को पकड़ने में वनकर्मियो के पसीने छूट गए। काफी देर तक मशक्कत करने के बाद जब अजगर को झाड़ियों से बाहर लगाया गया तो अजगर को देखकर ग्रामीण भी आश्चर्यचकित हो गए। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *