व्यापारियों ने दिए कुंभ मेला अधिकारी को सुझाव

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


योजनाओं को इस प्रकार लागू किया जाए जिससे किसी व्यापारी का अहित ना हो-सुनील सेठी
हरिद्वार, 20 अगस्त। सीसीआर में कुंभ मेला अधिकारी द्वारा आयोजित बैठक के दौरान सुझाव सौंपते हुए महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने जनहित में कई योजनाओं को शामिल करने एवं अव्यवस्थाएं दूर करने के लिए ज्ञापन सौंपा। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने शहर में वाई फाई केबल सहित अन्य तारो के मकड़जाल को कुंभ मेला से पूर्व हटाने की मांग रखी। साथ ही हिल बाईपास की समुचित व्यवस्था और इसे खोलने की मांग भी की।

निशुल्क सुलभ शौचालय, पार्किंग, पानी के स्थाई प्याऊ, डिवाइडरों पर हैरिटेज पोल, आवारा पशुओं की रोकथाम, भिखारी मुक्त हरकी पैड़ी, असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए सत्यापन अभियान, खड़खड़ी सुखी नदी रपटे पर बरसती पानी से सुरक्षात्मक प्रभावी कदम उठाए जाने, भीमगोड़ा कुंड का सौंदर्यकरण आदि सुझाव भी रखे। संजय त्रिवाल ने मनसा देवी मंदिर जैसी भगदड़ की पुनरावृति रोकने के लिए मंदिरों पर विशेष व्यवस्थाएं एवं भीड़ नियंत्रण को अतिरिक्त टास्क फोर्स का गठन सहित निकासी, प्रवेश द्वारों की संख्या बढ़ाए जाने, भूमिगत विद्युत पोल की मरम्मत कर उन्हें सड़को के किनारे लगाने एवं अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की मांग की।

सुनील सेठी ने कुंभ मेला अधिकारी से मांग करते हुए कहा कि योजनाएं ऐसी हो जिससे किसी भी व्यापारी का व्यापार प्रभावित न हो और हरिद्वार का सौंदर्यकरण भी हो। कुंभ मेला बजट से स्थाई कार्य किए जाएं। जिससे कुंभ मेले के बाद भी जनता को लाभ मिल सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद प्रीतकमल, मनीष कुमार, युवराज बिष्ट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *