सफाई नायकांे की संख्या बढ़ाने, संविदा कर्मचारियांे को स्थाई करने, गृहकर प्रणाली को आनलाइन करने और कुंभ मेला योजना से बाजारों और कालोनियों में स्ट्रीट हेरिटेज हाइमास्ट लाइट लगाने की मांग की
हरिद्वार, 11 दिसम्बर। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बढ़ती आबादी को देखते हुए सभी वार्डाे में सफाई नायकों की संख्या बढ़ाने, संविदा कर्मचारियो को स्थाई करने, गृहकर प्रणाली को आनलाइन करने और कुंभ मेला योजना से बाजारों और कालोनियों में स्ट्रीट हेरिटेज हाइमास्ट लाइट लगाने की मांग की है।
महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ नगर आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। सुनील सेठी ने बताया कि कई वार्डाे जिसमें उत्तरी हरिद्वार और मध्य हरिद्वार में आबादी और घरों, धर्मशालाओं, होटलों की संख्या बढ़ने और सफाई नायकों की सीमित संख्या से सफाई व्यवस्था बनाए रखने में परेशानी होती है।
जिसके लिए सफाई नायकों और कर्मचारियों की संख्या बढ़ायी जानी चाहिए। साथ ही कई सालों से संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति की जाए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल एवं सचिव युवराज बिष्ट ने कहा कि गृहकर प्रणाली के ऑन लाइन न होने से लोगों को रसीद संभालाना पड़ता है। अन्यथा दोबारा बिल जुड़ कर आ जाता है। जिसके लिए गृह कर प्रणाली को सरल बनाते हुए ऑनलाइन किया जाए।
साथ ही अर्धकुंभ में नगर निगम द्वारा जो विशेष बजट से शहर में हेरिटेज पोल पथ प्रकाश की व्यवस्था की जाए। उसे बाजारों के साथ वार्डाे में भी लागू किया जाए। जिससे श्रद्धालुओं के साथस्थानीय निवासियों को भी लाभ मिल सके। इस अवसर पर भूषणलाल अरोड़ा, सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, सोनू चौधरी, सौरभ अरोड़ा आदि व्यापारी मौजूद रहे।


