तनवीर
हरिद्वार, 3 अप्रैल। ट्रैफिक डायरेक्टर आईजी नारायण सिंह नपलच्याल ने रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालया में एसएसपी व नगर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चारधाम यात्रा, कांवड़ मेला व 2027 कुंभ मेले के लिए यातायात व्यवस्था की रूपरेखा पर मंथन किया। बैठक में आधुनिक तकनीक का बेहतर प्रबंधन कर नया यातायात प्लान बनाने को लेकर भी चर्चा की गयी। आईजी नारायण सिंह नपलच्याल ने व्हीकल मैनेजमेंट हेतु चिन्हित किए गए पार्किंग स्थलों और यातायात दबाव वाले प्वाइंटों का निरीक्षण कर कमियों को समय से दूर करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एडिशनल एसपी लोकजीत सिंह, एएसपी सदर जितेन्द्र चौधरी, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, सीओ बुग्गावाला संजय चौहान, सीओ ट्रैफिक हरिद्वार सुरेन्द्र प्रसाद बलुनी, सीओ ट्रैफिक रुड़की राकेश रावत सहित सिटी क्षेत्र के थाना प्रभारी, सी.पी.यू. प्रभारी एवं यातायात उपनिरीक्षक मौजूद रहे।