पेड़ में लगी आग, दो घायल,मची अफरातफरी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 10 जुलाई। वीआईपी घाट के पास एक पेड़ में आग लग गयी। जलता हुआ पेड़ सड़क पर जा गिरा और उसकी चपेट में आकर दो बाइक सवार युवक घायल हो गए। जलता हुआ पेड़ सड़क पर गिरने से अफरातफरी मची गयी और यातायात बाधित हो गया। पेड़ की चपेट में आकर घायल हुए दोनों युवक ग्राम रहमतपुर कलियर के रहने वाले हैं। जिनमें से मोना पुत्र मकसूद के सिर पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि इखलाक पुत्र अख्तर को मामूली चोटें आयी।

दोनों को इलाज के लिए भूमानंद हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। पेड़ के सड़क पर गिरने से यातायात भी बाधित हो गया। पेड़ में आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन मायापुर से मौके पर पहुंची फायर यूनिट व रेस्क्यू यूनिट ने सड़क पर गिर चुके पेड़ में लगी आग बुझायी। इसके बाद वुड कटर की सहायता से पेड़ को छोट-छोटे टुकड़ों में काटकर सड़क से हटाया और यातायात बहाल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *