तनवीर
गोलीकांड को अंजाम देने वाले पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा। 16 अक्टूबर को लूट के इरादे से सड़क पर घूम रहे बदमाशों की मुठभेड़ लक्सर पुलिस से हो गई थी। दो पुलिसकर्मियों पर गोली चलाकर भागने वाले बदमाश मुनव्वर उर्फ मोनू थाना रोहटा मेरठ अपने साथी अदनान के साथ गोली कांड के मामले में अपने एडवोकेट से मिलने की सूचना लक्सर पुलिस को लगी।

कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए 25000 के इनामी बदमाश मुनव्वर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गोली कांड को अंजाम देने वाले बदमाशों पर डीआईजी की ओर से पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया गया था।
बदमाशों के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद की।