तनवीर
हरिद्वार, 23 अक्तूबर। सिडकुल स्थित फार्मास्यूटिकल कंपनी में घुसकर लाखों रूपए का सामान चोरी करने के मामले में थाना सिडकुल पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी किए माल समेत गिरफ्तार किया है। बरामद माल की कीमत लगभग पांच लाख रूपए है।
दीपावली की छुट्टियों का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत जेआर. फार्मास्यूटिकल कंपनी का ताला तोड़कर अल्युमिनियम डाई, अल्युमिनियम गाइड, वायर मोटर, पीतल का फीडर डाई, पंच आदि चोरी कर लिया था। कंपनी प्रबंधन ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी का मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान आईएमसी चौक के पास से ई रिक्शा में चोरी किया गया सामान ले जा रहे दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम आसिफ पुत्र रईसुदीन थाना किला जिला आगरा उत्तर प्रदेश हाल निवासी रोशनाबाद व फैजान पुत्र इनाम अली निवासी गली नंबर 5 शीतलगान थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी निकट जामा मस्जिद रोशनाबाद केयर ऑफ इमरान का मकान रोशनाबाद बताए। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
चोरी किया गया कुछ माल उन्होंने डेंसो चौक के पास कबाड़ी के गोदाम पर जाकर बेच दिया था। जबकि बाकी सामान कंपनी के पीछे की तरफ ग्राउंड के किनारे झाड़ियों में छुपा दिया था। जिसे रिक्शा पर लादकर बेचने के लिए ले जा रहे थे। दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उनके फरार साथी व चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी की तलाश में जुट गयी है। कबाड़ी के गोदाम को सील करने की भी तैयारी की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई अनिल बिष्ट, हेडकांस्टेबल देशराज, कांस्टेबल प्रदीप, राजेश कुमार व गजेंद्र शामिल रहे।


