तनवीर
हरिद्वार, 17 फरवरी। पुलिस ने अवैध शराब और सट्टे के धंधे में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी शराब के 40 टैट्रा पैक बरामद किए हैं। मादक पदार्थो की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान हरिहर चौक के समीप से गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रमोद पुत्र विमलेश निवासी परेली पाली रदेई उत्तर प्रदेश हाल निवासी भूपतवाला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।
इसके अलावा ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अंशुल उर्फ लाला पुत्र विनोद कुमार निवासी सुभाष नगर के कब्जे से सट्टा पर्ची, पैन, डायरी व 1325 रूपए की नकदी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।