तनवीर
हरिद्वार, 26 मार्च। यात्री का मोबाइल छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल रहे एक नाबालिक को भी पुलिस ने संरक्षण में लिया है। मंगलवार को वार्ड नं.3 कोटेश्वर मोहल्ला रूद्रप्रयाग निवासी डा.मनीष बर्त्वाल ने स्कूटी सवार तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मोबाइल फोन छीन कर ले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की मदद से घटना में शामिल दो आरोपियों अमन कुमार पुत्र दीपक कुमार निवासी मच्छी तालाब के पास जमालपुर कला थाना कनखल, कृष भाटिया पुत्र पवन भाटिया निवासी राजा गार्डन ओलिविया स्कूल के पास थाना कनखल को स्कूटी व छीने गए मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल रहे एक नाबालिक को भी पुलिस ने संरक्षण में लिया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रितेश शाह, एसएसआई विरेन्द्र चन्द रमोला, एसआई सुनील पंत, आनन्द तोमर, अनिल कुमार, निर्मल, सुनील व दिनेश नेगी शामिल रहे।