तनवीर
हरिद्वार, 5 अक्टूबर। राजलोक कालोनी में निर्माणाधीन मकान से चौखट व दरवाजे चोरी करने के मामले में ज्वालापुर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गयी चौखट भी पुलिस ने बरामद की है। चंद्रकिशोर निवासी सर्राफा बाजार ज्वालापुर ने राजलोक में बन रहे उनके मकान से चौखट व दरवाजे चोरी कर लिए जाने के संबंध में ज्वालापुर कोतवाली में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश के लिए गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई सुनील रमोला व कांस्टेबल रोहित ने ट्रांसपोर्ट नगर से शिवा निवासी पांवधोई ज्वालापुर व अक्षय निवासी बाल्मिीकि बस्ती के समीप ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया।


