तनवीर
हरिद्वार, 5 जुलाई। जिम की छत पर लगे एसी यूनिट की तांबे का पाईप चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी तांबे की पांच किलो पाईप और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ कई मुकद्मे दर्ज है और पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। चोरी की घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गयी बाइक भी आरोपियों ने कनखल थाना क्षेत्र से चोरी की थी।
जिम संचालक हनुमंतपुरम दक्ष मंदिर रोड़ कनखल निवासी दीपक शर्मा ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर प्रेमनगर आश्रम के पास स्थित उनके जिम की छत पर लगी एसी यूनिट की तांबे की तार चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद रेल चौकी प्रभारी एसआई नवीन नेगी के नेतृत्व में जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोहसिन उर्फ हाथी पुत्र मोहब्बत निवासी ग्राम गाडोवाली थाना पथरी व तसब्बर पुत्र अब्दुल हकीम निवासी गायत्री विहार निकट आशियाना होटल के पास सराय को चोरी की गयी तांबे की पाइप व बिना नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल के साथ शिवमूर्ति निकट सिंचाई विभाग कालोनी के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोटरसाइकिल उन्होंने राजा गार्डन मांगेराम की पुलिया के पास से चोरी की थी। पुलिस टीम में एएसआई अनिल सैनी, कांस्टेबल अजय पवार व दीपक चौहान शामिल रहे।


