तनवीर
हरिद्वार, 20 मार्च। लकसर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रात में खेतो में लगे ट्यूवैल मोटर से ताबें की तार को बडे शातिर अंदाज में काटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस के हत्थे चढ़े शातिरों के कब्जे से लगभग 65 किग्रा तांबे की तार बरामद हुई है। लगातार हो रही खेतों में लगे ट्यूबवैल के मोटर चोरी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही थी। 27 फरवरी की रात पुलिस की सतर्कता के चलते आरोपी मोटर चोरी करते समय कुछ सामान मौके पर छोडकर फरार हो गये थे।
बरामद सामान के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए आरोपियों को चिन्हित कर थाना क्षेत्र से शहजाद पुत्र इरशाद व अलीजान पुत्र मतलूब निवासी ग्राम पदार्था थाना पथरी को लगभग 65 किग्रा तांबे की तार, बाइक, अवैध चाकू व चोरी की घटना में प्रयुक्त औजारो के साथ दबोचा लिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, एसआई नवीन चौहान, एसआई हरीश गैरोला, हेडकांस्टेबल विनोद कुमार, रियाल अली, पंचम प्रकाश, शूरवीर तोमर, कांस्टेबल गंगा सिंह, रविन्द्र चौहान, किशोर नेगी शामिल रहे।