हरिद्वार, 17 दिसम्बर। रानीपुर कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने कार सवार दो आरोपियों को गांजे समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में एक नाबालिक भी शामिल है। पुलिस कार्रवाई के दौरान एक स्कूटी चालक मौके से फरार हो गया। आरोपियों के कब्जे से 5 किलो गांजा बरामद हुआ है। जिसकी बाजार कीमत करीब 75 हजार रूपए है। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज करने के साथ पुलिस ने कार व स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया है। साथ ही मौके से फरार हुए आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
नशा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान सलेमपुर तिराहे के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ी एक बलेनो कार व बिना नबर की स्कूटी पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़ी हुई। पुलिस ने पीछा करते हुए सलेमपुर गेट के पास कंज प्रोडक्ट कंपनी के सामने सिडकुल बहादराबाद हाईवे पर ओवरटेक कार को रोक लिया। इस दौरान स्कूटी चालक स्कूटी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। तलाशी लेने पर कार में 3 किलो तथा स्कूटी की डिक्की में 2 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कार सवार मोहसिन पुत्र शौकीन निवासी ग्राम मच्छरहेडी थाना नकुड जिला सहारनपुर यूपी को हिरासत में लेने के साथ नाबालिक को भी संरक्षण में ले लिया।
पूछताछ करने पर पता चला कि स्कूटी छोड़कर फरार हुआ व्यक्ति निखिल पुत्र रामू निवासी मोहल्ला रुदुई निकट रऊजा अड्डा थाना शाहजहांपुर जनपद शाहशाहपुर यूपी का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार नाबालिक का पिता इरफान उर्फ राजा पुत्र असरफ निवासी धोबी मोहल्ला सलेमपुर थाना रानीपुर का हिस्ट्रीशीटर है। इरफान उर्फ राजा स्मैक, गांजा व शराब का धंधा करता है और अपने बेटे, मोहसिन तथा निखिल से इन नशीले पदार्थों की लोकल मे सप्लाई करवाता है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज करने के साथ फरार आरोपियों निखिल व इरफान उर्फ राजा की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भण्डारी, एसआई अर्जुन कपूर, हेडकांस्टेबल गोपीचंदत्र कांस्टेबल हरीश राणा, एएनटीएफ एसआई रणजीत सिंह, हेडकांस्टेबल मुकेश कुमार, राजवर्द्धन, सुनील कुमार, सतेंद्र चौधरी शामिल रहे।