तनवीर
हरिद्वार, 18 दिसम्बर। उत्तरी हरिद्वार स्थित आनन्द आश्रम में आयोजित दो दिवसीय पंचकर्मा शिविर संपन्न हो गया। आश्रम के महंत स्वामी विवेकानंद महाराज के सानिध्य में तथा योगऋषि स्वामी कर्मवीर के सहयोग से आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित शिविर में पंचकर्मा उपचार की विभिन्न विधियों द्वारा रोगों की रोकथाम एवं शारीरिक शुद्धि की जानकारी दी गयी।
शिविर में डा.आशीष, डा.हरीश रावत, डा.पियूष पंवार, डा.हितेश, अनु एवं डा.मुकुल की टीम ने शिविर में आए लोगों को स्वास्थ्य परामर्श के साथ आवश्यक उपचार भी प्रदान किए। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने सहभागिता कर पंचकर्मा चिकित्सा का लाभ उठाया। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर प्रदीप भाट्टी, हरी मिड्डा, राजनारायण भाट्टी, बलदेव, भीमसिंह, बालकिशन भाटी, किशोर जसूजा, शिवम, कपिल शर्मा जौनसारी, योगेंन्द्र, कालूराम आदि भक्तजन उपस्थित रहे।


