तनवीर
हरिद्वार, 18 जून। बहादराबाद थाना क्षेत्र के मुलदासपुर उर्फ माजरा में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी। आग लगने से दो लोग घायल हो गए। जबकि पास मे बंधे 6 मवेशीयों की झूलसने से मौत हो गयी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी और लोग दहशत में आ गए। सूचना पर बहादराबाद, मायापुर, सिडकुल समेत अन्य जगहों से दमकल विभाग की टीमें मौके पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग लगने पर धमाका भी हुआ।
जिसके बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई और दो व्यक्ति घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। फैक्ट्री में आग से लाखों का सामान भी जलकर खाक हो गया है। मौके पर पहुँचे फायर और पुलिस के अधिकारियो ने मामले की जानकारी ली और जांच के आदेश दिए।