तनवीर
हरिद्वार, 10 मार्च। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस और सीआईयू टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 किलो से अधिक चरस और नशा तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी बरामद हुई है। मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत एसएसपी के निर्देश पर नशा तस्करी और बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और सीआईयू टीम ने चेकिंग के दौरान अफजाल पुत्र यामीन निवासी ग्राम इक्कड खुर्द थाना पथरी को नेहरू युवा केंद्र के पास से 1 किलो 110 ग्राम चरस व स्कूटी और दूरसंचार कॉलोनी फाउंड्री गेट से आगे कच्चा मार्ग से आजाद पुत्र जान मोहम्मद निवासी ग्राम इक्कड खुर्द थाना पथरी को 1.334 किलो ग्राम चरस के साथ दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी एसआई नवीन नेगी, बाजार चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र तोमर, कांस्टेबल अमित गौड़, राजेश बिष्ट, नरेंद्र राणा, कर्म सिंह चौहान, सीआईयू प्रभारी नरेंद्र बिष्ट और उनकी टीम शामिल रही।