तनवीर
हरिद्वार, 9 दिसम्बर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित तीसरी अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी तथा वीजी स्पोर्टस एकेडमी व वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच सेमीफाईनल मैच खेले गए। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी और वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल मैच में पहुंची। दोनों टीमों के बीच मंगलवार को लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा।
एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक्लीसेंस ने 34 ओवर में 117 रन बनाए। जिसमें भाटी ने 48 रन का योगदान किया। प्रकाश स्पोर्टस की तरफ से देवांश चौहान 5, अंशुमन चौहान 3, मौहम्मद असद व प्रिंस ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रकाश स्पोर्टस ने संघर्षपूर्ण मैच में 38.3 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रकाश स्पोर्टस की तरफ से हरकयांश ने 40 रन नाबाद की शानदार पारी खेली। एक्सीलेंस की तरफ से कृष्णा 3, हमजा शाह 2, अंश धीमान व सैफ ने 1-1 विकेट लिया। पांच विकेट लेने वाले प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के देवांश चौहान मैन ऑफ द मैच चुने गए।
वीजी स्पोर्टस एकेडमी व वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच एसएस क्रिकेट एकेडमी बहादराबाद के मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते वीजी स्पोर्टस ने 27.5 ओवर में 125 रन बनाए। जिसमें ऋषभ सिंह 34, निखिल 26 व भाग्यम ने 25 रन का योगदान किया। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच अभिनव चौधरी 4, अभिनव त्यागी व कुशाग्र ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने 22 ओवर में 2 विकेट पर 126 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अभिनव चौधरी ने 50 नाबाद रन बनाए। वीजी स्पोर्टस एकेडमी तरफ से अर्णव सैनी व श्रेयांश ने 1-1 विकेट लिया। वीर शौय एकेडमी के ऑलराउंडर अभिनव चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अंपायरिंग राहुल गुप्ता, रविंद्र, मौहम्मद शाहनवाज, मुराज व स्कोरिंग देव सेठी व स्वतंत्र कुमार ने की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किए।
एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि मंगलवार को प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच पीएसए मैदान पर प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस अवसर पर चंद्रमोहन बड़थ्वाल, कुलदीप असवाल, राजन राणा, मोहित, अंकित शर्मा, सुनील तोमर, अवतार सिंह, अंकित मेहंदीरत्ता आदि मौजूद रहे।