अंडर-16 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग

Haridwar News Sports
Spread the love

तनवीर


नाइंटी नाइ्रन, केएलसीए व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी ने जीते मैच
हरिद्वार, 12 मई। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के तत्वावधान में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा विजय मर्चेंट ट्राफी जिला टीम के चयन के लिए आयोजित की जा रही अंडर-16 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के दूसरे दिन तीन राईजिंग स्टार व नाइंटी नाइन क्रिकेट क्लब के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार ने 32.2 ओवर में 116 रन बनाए।

जिसमें इकांश शर्मा 31, श्रेयांश ने 18 रन बनाए। नाइंटी नाइन की तरफ से आर्यन बिष्ट 3, आदित्य कुमार, रणवीर सिंह, हैप्पी पाल ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइंटी नाइन ने 26.2 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया। नाइंटी नाइन की तरफ से अंकित भंडारी 70 नाबाद, ऋतिक ने 20 रन बनाए। राइजिंग स्टार की तरफ से अंकुर 2, रोहन नेगी, प्रियांशु व सार्थक ने 1-1 विकेट लिया। अंकित भंडारी को मैन आफ द मैच चुना गया।
केएलसीए व लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केएलसीए ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 207 रन बनाए। जिसमें आरव धीमान, धु्रव चौधरी, आदित्य धीमान ने 39-39 रन बनाए। पर्व देशवाल ने 25 रन बनाए। लकसर की तरफ से सौम्य प्रताप 3, देबाशीष नायक एवं प्रिंस ने 2-2 और शौर्य सिंह ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए लकसर क्रिकेट एकेडमी ने 31.4 ओवर में 112 रन बनाए और केएलसीए ने 95 रन से मैच जीत लिया। लकसर की तरफ से अभिजीत सिंह ने 47 रन बनाए। केएलसीए की तरफ से धु्रव चौधरी 4, पर्व देशवाल 2, दीपांशु बेलवाल, रोनिक अरोरा, स्वयं अनेजा ने 1-1 विकेट लिया। केएलसीए के गेंदबाज धु्रव चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
नवयुवक क्रिकेट एकेडमी एवं वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बीच वीजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीजी स्पोर्टस ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन बनाए। जिसमें आदित्य गिरी 40, तेजस कौशिक 55, अर्णव सैनी ने 25 रन बनाए। नवयुवक की तरफ से रोनिक व कार्तिक ने 2-2, निशांत व हेमंत खन्ना ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नवयुवक क्रिकेट एकेडमी ने 36.4 ओवर में 9 विकेट पर 273 रन बनाकर मैच जीत लिया। नवयुवक की तरफ से कार्तिक 57, दक्ष शर्मा 41, निशांत 31, हेमंत खन्ना 26, रजत दास ने 16 रन बनाए। वीजी स्पोर्टस की तरफ से अर्श मलिक 3, नयन त्यागी 2, तेजस कौशिक, देव गोस्वामी ने 1-1 विकेट लिया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि मंगलवार को वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के बीच पीएसए मैदान पर, पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी व एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी ग्राउंड पर, जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व केएलसीए के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *