हरिद्वार, 15 मई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग के चौथे दिन हरिद्वार क्रिकेट क्लब व लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिद्वार क्रिकेेट क्लब ने 40 ओवर में 5 विकेट पर 237 रन बनाए। जिसमें कुशाग्र पांडे 104, आदित्य कटारिया 50, साहिर शर्मा 28, अभिवन चौहान ने 22 रन बनााए। लकसर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अहमजीत सिंह 2, साबिर और सौम्य प्रताप ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए लकसर क्रिकेट एकेडमी 23.4 ओवर में 86 रन ही बना सकी और हरिद्वार क्रिकेट क्लब ने 151 रन से मैच जीत लिया। लकसर की तरफ कृष्णा मलवाल ने 21 रन बनाए। हरिद्वार क्रिकेट क्लब की तरफ से शौर्य चौहान, आदित्य कटारिया व राघव कमेरिया ने 3-3 विकेट लिए। एचसीसी के कुशाग्र पांडे को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने 38.4 ओवर में 163 रन बनाए। जिसमें मौहम्मद जैद 26, अर्शलान 28, उत्तम भारद्वाज 29, तमीम ने 20 रन बनाए। वीजी स्पोर्टस की तरफ से तेजस कौशिक 3, आदित्य गिरी, नारंग त्यागी और रूद्राक्ष कपिल ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीजी स्पोर्टस ने 36.5 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें अर्णव सैनी 51, रूद्राक्ष कपिल 22, कुशाग्र ने 21 रन बनाए। वीर शौर्य की तरफ से मौहम्मद जैद 3, तमीम व युग अग्रवाल 2-2 तथा आकाश कुमार ने 1 विकेट लिया। वीजी स्पोर्टस के गेंदबाज तेजस कौशिक को मैन आफ द मैच चुना गया।
नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रूड़की व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के बीच पीएसए ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की टीम 23.1 ओवर में 90 रन पर आउट हो गयी। नवयुवक की तरफ से रजत दास 31, वंश 23 व मौहम्मद शाद ने 20 रन बनाए। प्रकाश स्पोर्टस की तरफ से सनत खुराना 4, तन्मय 3, मौहम्मद सादिक व अनिकेत ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रकाश स्पोर्टस ने 22.3 ओवर में 5 विकेट पर 94 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें साकेत 29, अवि शुक्ला ने 26 रन बनाए। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में मौहम्मद शाद 4 व कार्तिक ने 1 विकेट लिया। पीएसए के गेंदबाज सनत खुरान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के पदाधिकारियों ने मैन ऑॅफ द मैच चुने गए खिलाड़ियों को पुरूस्कार प्रदान किए।
अंपायरिंग राहुल गुप्ता, स्वतंत्र चौहान, मिंटू कुमार, मंजीत, मौहम्मद शाहनवाज व चिराग तथा स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य, रितेश यादव व देव सेठी ने की। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार एवं सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि बृहष्पतिवार को वीजी स्पोर्टस व एक्सीलेंस के बीच वीजी ग्राउंड पर, जिमखाना व राईजिंग स्टार के बीच पीएसए ग्राउंड पर तथा केएलसीए व नाइनटी नाइन के बीच एचसीसी मैदान पर मैच खेल जाएंगे।
