एकाग्रता व कठिन मेहनत से ही बाॅक्सिंग में अच्छा मुकाम प्राप्त किया जा सकता है-विशाल गर्ग

Sports
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 29 अगस्त। खेल दिवस के मौके पर हरिद्वार बाॅक्सिंग एसोसिएशन की ओर से बाॅक्सिंग खिलाड़ियों को फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया। उत्तराखण्ड राज्य व धर्मनगरी का मान बढ़ाने वाले प्रिया जोशी, प्रीत जोशी, हिमानी, मानसी आदि को सम्मानित कर बाॅक्सिंग में बेहतर खेल की शुभकामनाएं दीं। एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल गर्ग व सचिव नवीन चौहान ने बाॅक्सिंग खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। हरिद्वार बाॅक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल गर्ग ने कहा कि राज्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। अच्छे संसाधन व कोच पर निर्भर करता है कि वह खिलाड़ियों को किस प्रकार प्रशिक्षित कर अच्छे मुकाम हासिल करने के लिए तैयार करे। एसोसिएशन लगातार बाॅक्सिंग खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहा है।

कोच नवीन चौहान खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर उनको प्रतियोगिताओं में सफलताएं अर्जित कराने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। विशाल गर्ग ने खिलाड़ियों से अपील की कि एकाग्रता व कठिन मेहनत से ही बाॅक्सिंग में अच्छा मुकाम प्राप्त किया जा सकता है। खिलाड़ी की मेहनत ही उसको प्रसिद्धि दिलाती है। उन्होंने कहा कि बाॅक्सिंग में प्रिया जोशी, प्रीत जोशी, हिमानी, मानसी ने प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर अन्य खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ाने का काम किया। खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार को अच्छे कोच उपलब्ध कराने चाहिए। बाॅक्सिंग रिंग की सुविधाएं भी प्रदान की जाएं। जिससे बाॅक्सिंग खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को दर्शा सके।

एसोसिएशन के सचिव व कोच नवीन चौहान ने बताया कि प्रिया जोशी ने 2017 में सब जूनियर चेन्नई गोल्ड मेडल हासिल कर उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया। पिछले वर्ष गोल्ड मेडल प्राप्त कर उत्तराखण्ड राज्य के रूद्रपुर में नेशनल यूथ नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर प्रदेश का मान बढ़ाया। नवीन चौहान ने कहा कि कठिन मेहनत व परिश्रम ही खिलाड़ियों को प्रसिद्धि दिलाने का माध्यम है। कोरोना काल में बाॅक्सिंग खिलाड़ियों को सीमित समय अवधि में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए प्रशिक्षित किया जा रहा है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। स्वागत करने वालों में विक्रम नाचीज, नरेश रानी गर्ग, श्रेष्ठ गर्ग आदि शामिल रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *